Wednesday, October 1, 2014

मंच पर सुअवसर मिला तो वृन्दावन में वास कर रही निराश्रित,असहाय माताओं और विधवाओं के दर्द को बयां किया और माननीय ने इस दर्द को प्रधानमंत्री महोदय तक पहुँचाने का भरोसा दिया

Wednesday, September 10, 2014

real mardani of india

" ROOKIESTEW" द्वारा चुनी गयी अपने-अपने क्षेत्र में योगदान देने वाली मेरीकोम,वंदना लूथरा,ऋतू कुमार,सुषमा स्वराज ,दीपिका पादुकोण,भवानी मुंडा,दुर्गा शक्ति नागपाल,प्रीति पाटकर के साथ डॉ.लक्ष्मी गौतम ............का नाम चुना जाना भगवन की ही कृपा और बुजुर्गों का आशीर्वाद और आप सभी का सहयोग एवं शुभकामनाए meet the real mardaanis of India.....

Saturday, July 26, 2014

महिलाओं की सुरक्षा

बात महिलाओं की सुरक्षा की .............17जुलाई की घटना..........नईं दिल्ली रेलवे स्टेशन के ए सी प्रतीक्षालय [महिला] में लगभग 2p.m. की,एक लड़की उम्र करीब 26 साल एक ट्रेन से उतरी तो दूसरी का इंतजार..भोजनालय से खाना लेकर आई और जेसे ही पैकेट खोला सामने से एक लड़की ने उसका खाना छीना और दौड़ती हुई बाहर बेठे अपने पुरुष साथियों के साथ .......मुसाफिर लड़की तो हक्की-वक्की कि ये हुआ क्या.............बात ये नहीं की उसका सामान छीना बात ये कि क्या एसी घटना आये दिन नहीं होती होगी ...............उस पर भी दीगर बात ये कि उस लड़की को दिलासा देकर जब हमने शिकायत के लिए प्रयास किया तो वही ..............उस नंबर वाली खिड़की पर जाइये ..............आखिर ट्रेन का समय हो गया और वो लड़की बोली आंटी रहने दीजिये ये तो सामान छीना हे यहाँ तो इज्जत लुटने के बाद भी सीमाओं के विवाद में शिकायत दर्ज नहीं होती चाहे इतनी देर में ................यहाँ परिचय मानवता का होना चाहिए न कि...........

Thursday, July 24, 2014

समाज में बढती कुप्रथाएं

आज अपने आप को सभ्य समाज के हिस्सा  कहलाने वाले लोग खुद ही कई कई कुप्रथाओं को बढावा देते हे उनमे से एक है दहेज़ और दूसरी भ्रूण हत्या . इन दोनों ही संवेदन शील मामलो का परस्पर कहीं ना कहीं गहरा सम्बन्ध है